जुगनू के बारे में ये 10 रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे
आज आप सब के लिए वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) बेहद दिलचस्प भारी लेकर आए हैं। अगर आपके दिमाग नीचे दिए गए ढेर सारे सवाल आ रहे हैं होंगे, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें:
किस कारण से जुगनू में प्रकाश पैदा होता है ?
जुगनू में प्रकाश पैदा होने की ये है हैरान कर दें वाली मुख्य वजह
जुगनू रात को क्यों चमकता है ?
जुगनू के शरीर से लाइट क्यों चमकती है ?
जुगनू किस सिद्धांत पर रात को रोशनी करता है?
ऐसे बहुत सारे दिलचस्प भरी घटनाएं बचपन में घटनायें होती हैं बचपन में जिन्हें देखकर हमें बहुत खुशी होती है। लेकिन उनके बारे में वजह के बारे में जानने की कोशिस आप में से बहुत कम लोगों के दिमाग में आएगा होगा। उन्हीं घटनाओं में एक एक घटना रात चमकते हुए जुगनू का है।
हो सकता है की अगर शहर में निवाश करते हैं तो रात में चमकते हुए जुगनू का न देखना संभव हो सकता है। लेकिन अगर आप गाँव में रहते हैं तो आपने जरूर देखी होगी।
ऐसे जाने न जाने कितने सवाल आप सब के मन में कभी न कभी आया होगा। पर आप सब आज इन सभी सवालों का जवाब मिल ही जायेगा।
अगर आप इस वेबसाईट पर पहली बार आए हैं तो जल्दी से वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) को फॉलो और सबस्क्राइब कर लीजियें ताकि आपको लेटेस्ट अपडेट मिलते रहे।
👉फैक्ट्स नंबर 1👈
- जुगनू दो तरह के होते हैं एक नर और दूसरा मादा। नर जुगनू के पंख होतें हैं परंतु मादा जुगनू के पंख नहीं होते हैं जिसके कारण मादा जुगनू उड़ने में असमर्थ होते हैं।
👉फैक्ट्स नंबर 2👈
- नर जुगनू उड़ते हुए चमक उत्पन्न करता है जबकि मादा एक जगह बैठकर रोशनी पैदा करती है।
👉फैक्ट्स नंबर 3👈
- मादा जुगनू पेड़ की छाल में अंडे देती है।
👉फैक्ट्स नंबर 4👈
- जुगनुओं के चमकने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य अपने साथी को आकर्षित करना, अपने लिए भोजन तलाशना होता है।
👉फैक्ट्स नंबर 5👈
- जुगनू की चमक फास्फोरस से नहीं, बल्कि लुयुसिफेरेस प्रोटीन के कारण होता है। जुगनू की चमक का रंग हरा, पीला, लाल तरह का होता है।
👉फैक्ट्स नंबर 6👈
- जुगनू के पेट की त्वचा के नीचे कुछ हिस्से में ऐसे अंग मौजूद होते हैं जो प्रकाश पैदा करते हैं। जुगनू के इन अंगों में रसायन बनता है जो ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही रोशनी पैदा कर देता है।
👉फैक्ट्स नंबर 7👈
- जुगनू लगातार नहीं चमकते, बल्कि एक निश्चित अंतराल पर कुछ समय के लिए चमकते और 'बुझते' रहते हैं।
👉फैक्ट्स नंबर 8👈
- जुगनू रोशनी का प्रयोग अपने साथी को आकर्षित करने के लिए करता है।
👉फैक्ट्स नंबर 9👈
- जुगनुओं से निकलने वाले प्रकाश के रंग, चमक और उनके जलने-बुझने के समय में थोड़ा स अंतर होता है। इन्हीं के आधार पर वे सूर से भी एक-दूसरे को पहचान लेते हैं।
👉फैक्ट्स नंबर 10👈
- जुगनू के शरीर में चमकने वाला यह प्रकाश स्वयं को दूसरे कीटभक्षियों से बचाने और अपना भोजन खोजने में भी इनकी मदद करता है।
👉अन्य जानकारी👈
वैसे, प्रकृति में जुगनुओं की तरह चमकने वाले करीब एक हजार प्रजातियां खोजी जा चुकी हैं। इनमें से कुछ प्रजातियां पृथ्वी के ऊपर पाई जाती हैं तो कुछ प्रजातियाँ समुंद के गहरायीं में पाई जाती हैं।
लेकिन इनमें जुगनू ही ऐसा जीव हैं जो आसानी से और बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। इसी कारण से इन सबमें जुगनू ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
शरीर से रोशनी पैदा करने वाले ऐसे जीवों के प्रकाश को 'जीवदीप्ति' कहा जाता है। इनका यह प्रकाश 'शीतल' प्रकृति का होता है। पहले के समय में लोग जुगनू का प्रयोग रात में "लैंप" की तरह करते थे।
2 Comments
nice
ReplyDeleteThank you so much, Please subscribe/follow us to get notifications for new post
ReplyDelete