Header Ads

Horizontal Marquee News ticker using Html Css
Latest News 💥 'UCO Bank recovers Rs 414 cr bad loans through NCLT mechanism in Q2FY24' 💥 Voltas, Daikin, and Orient among 38 white goods PLI scheme bidders HDFC Bank, Kotak Bank, JSW Steel, Tech Mahindra, Godrej Properties and more: Top stocks to watch out for on October 21 💥 The government has approved a new Rs 2,642 crore rail-road bridge across the Ganga river. The bridge will pass through Varanasi and Chandauli districts in UP and increase the existing railway network by about 30 km. 💥 Jio Financial Q2 Results | Net profit up 3% to ₹689 crore, revenue grows 14% to ₹693 crore 💥 Mastek Q2 Results | Net profit zooms 105% to ₹129 crore, revenue up 13% to ₹867 crore 💥 Jindal SAW Q2 Results | Net profit jumps 32% to ₹499 crore, revenue up 2% to ₹5,572 crore 💥 Tata Consumer Products Q2 Results | Net profit flat at ₹359 crore, beats estimates

ये हैं टॉप 10 सबसे खूबसूरत और हॉट नेपाली सेलिब्रिटी

ये हैं टॉप 10 सबसे खूबसूरत और हॉट नेपाली सेलिब्रिटी 

These are the top 10 most beautiful and hot Nepali celebrities, top 10 hot nepali model , hot girls, deshi girls, desi girls, Hot celebrities, hot nepali actress
Viral Hindi Post
* *

नमस्कार दोस्तों ! आप सभी का वायरल हिन्दी पोस्ट में स्वागत हैं। आपने अब तक सिर्फ बॉलीवुड, हॉलिवुड, भोजपुरी या टॉलीवुड के टॉप हॉट एक्ट्रेसस या मॉडल के बारे में सुना या फिर पढ़ा होगा। लेकिन आज वायरल हिन्दी पोस्ट आपके लिए इन सब से हटकर टॉप 10 सबसे खूबसूरत हॉट नेपाली मॉडल्स के लेकर आए हैं, तो फिर देर किस बात की इस आर्टिकल इसे बने रहिए और वायरल हिन्दी पोस्ट को लाइक, शेयर, सबस्क्राइब और फॉलो जरूर कर लें ताकि आपको लेटेस्ट अपडेट्स मिलते रहे। 

Viral hindi post, viral hindi news, viral news in hindi, nepali ectress, nepali model,Samragyee Rajya Laxmi Shah, Shilpa Pokhrel, Shristi Shrestha, Afsana Thapa,
Viral Hindi Post

10. सम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह(Samragyee Rajya Laxmi Shah)

सम्राज्ञी एक नेपाली अभिनेत्री हैं, जो नेपाली फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं। अपने खूबसूरती, हॉटनेस और ऐक्टिंग के बल पर अनेक अवॉर्ड नाम कर चुकी हैं। वह नैशनल फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। 

Samragyee Rajya Laxmi Shah, सम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह, viral hindi news, news in hindi, celebrities news, hot nepali actress, hot nepali model
Viral Hindi Post
* *
सम्राज्ञी का जन्म 18 नवंबर 1995 को नेपाल के बिरगूँज में हुआ था। वह एक रॉयल फॅमिली से हैं। एक्ट्रेस ने साल 2014 से अपने करिअर की शुरुआत की और वह 'क्लासिक डायमंड ज्वेलर्स' प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप रही जिसमें उन्हें कैश प्राइज़ के रूप में 25000 नेपाली रुपये मिलें। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'रोमांटिक ड्रामा ड्रीम्स' से डेब्यू की, इसके वह नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी। 

शिल्पा पोखरेल पेशे से एक नेपाली मॉडल, ब्यूटिशन और एक्ट्रेस हैं। शिल्पा ने अपने करिअर की शुरुआत फिल्म 'लज्जा' से शुरू की थी। एक्ट्रेस का जन्म 22 दिसम्बर 1993 को नेपाल के पोखरिया बिरतनगर में हुआ था। अपनी खूबसूरती के कहर ढाहते हुए एक्ट्रेस ने बेस्ट मॉडल का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। 

शिल्पा पोखरेल (Shilpa Pokhrel), lifestyle, model, hot, most beautiful nepali models,
Viral Hindi Post

नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में अपने ऐक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरनी वाली एक्ट्रेस शिल्पा पोखरेल ने अभी हाल में भारतीय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'जय शंभू'  से जबरदस्त एंट्री ली है। इस फिल्म वह भोजपुरी फिल्म स्टार प्रदीप पांडे के साथ नजर आ रही हैं। 
* *

08. श्रीस्टी श्रेस्था (Shristi Shrestha)

श्रीस्टी पेशे से एक नेपाली फिल्म एक्ट्रेस हैं। साल 2012 में उन्होंने 'मिस वर्ल्ड 2012' का अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस श्रेस्था ने नैशनल फिल्म अवॉर्ड, कमाना फिल्म अवॉर्ड और डकिने अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस को ब्यूटी पैजन्ट के टाइटल के नाम से भी जाना जाता है। साल 2012 एक्ट्रेस के लिए बेहद भाग्यशाली साल रहा है क्यों की इस एक्ट्रेस ने 6 अलग-अलग अवॉर्ड अपने नाम किया था। 

श्रीस्टी श्रेस्था (Shristi Shrestha), shristi shrestha biography, miss nepal 2012 shristi shrestha biography, Miss Nepal World 2012
Viral Hindi Post


बात करें अगर एक्ट्रेसस की जन्म की तो एक्ट्रेस का जन्म 18 अक्टूबर 1989 को नारायनघट, चितवन में हुआ था। पेशे श्रीस्टी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नेपाल से की हैं। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चली गई, और वहीं से विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने करिअर की शुरुआत मॉडल के रूप में अमेरिका में कर दी थीं। लेकिन उनको यह सफलता उनके अपने मुल्क में ही मिला। 

Miss Nepal World 2012, viral hindi post, viral hindi news, nepali news in hindi, nepali ectress
Viral Hindi Post
* *

07. अफसाना थापा (Afsana Thapa)

अफसाना थापा (Afsana Thapa), Afsana Thapa, afsana thapa biography, afsana thapa age, viral hindi post
Viral Hindi Post


अफसाना थापा नेपाली फिल्म इंडस्ट्री  में बहुत ही होनहार और प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस ने बहुत सारी नेपाली म्यूजिक, मूवी, टेलीफ़िल्म, और कमर्शियल प्रचार में काम किया है। नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को उनके नेचुरल ऐक्टिंग के वजह से उन्हें नपाली फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता है। 

Nepali Heroine , top Hot Nepali Actresses And Models, Top Most Beautiful & Hot Nepali Actresses And Models
Viral Hindi Post

06. अनीता के सी (Anita KC)

अनीता पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ढेर सारे विज्ञापन में अलग-अलग वेबसाईट के लिए काम किया है। एक्ट्रेस का पूरा नाम अनीता चेतत्री है लेकिन लोग उन्हें अनीता के सी के नाम से जानते हैं। 
Top Most Beautiful & Hot Nepali Actresses And Models, anita kc biography,
Viral Hindi Post

अनीता का जन्म स्थान नेपाल है और उनकी लंबाई 5'6" है। एक्ट्रेस बचपन से ही मात्र 2 साल के उम्र से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दी थीं। 
Biography of Nepali Celebrity Anita KC, hot models,,
Viral Hindi Post

05. सुषमा अधिकारी (Sushma Adhikari)

* *
नेपाली म्यूजिक इंडस्ट्री की टॉप मॉडल्स और एक्ट्रेस में से एक सुषमा का नाम भी आता है। एक्ट्रेस ने अपने करिअर की शुरुआत साल 2014 से नेपाली फिल्म 'पीपल' से किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उसके बाद सुषमा एक और फिल्म में नजर आई लेकिन वो भी फिल्म फ्लॉप हो गई। इसके बाद एक्ट्रेस ने खुद की म्यूजिक वीडियो बनाने लगी, और मॉडलिंग की दुनिया को अपना पेशा बना लिया।

Sushma Adhikari,  सुषमा अधिकारी, sushma adhikari instagram, nepali actress, nepali model, hot nepali, models, nepali girsl
Viral Hindi Post

एक्ट्रेस ने भारतीय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में भोजपुरी फिल्म 'दीवाना 2' से कदम रखा, हालांकि उनके करिअर के लिए यह भी फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन उनके खूबसूरती और हॉटनेस के लाखों दीवाने हैं।

hot nepali Actress, most beautyful nepali actress
Viral Hindi Post
* *

04. जान्वी बोहरा (JANWI BOHARA)

जान्वी बोहरा एक हॉट नेपाली एक्ट्रेस और मॉडल हैं। जान्वी बोहरा का जन्म नेपाल के एक छोटे से गाँव टेकनपुर में 19 नवंबर, 1990 को हुआ था। 21 साल की यह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और हॉट है।
जान्वी बोहरा (JANWI BOHARA), nepali actress JANWI BOHARA, hot models, hot girls, hot nepali actress, nepali movie in hindi
Viral Hindi Post

एक्ट्रेस वास्तविक नाम जानकी बोहरा है। इनके पिता का नाम राम शरण बोहरा और माता का नाम सीते बोहरा है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत नेपाली फिल्म 'सपना तिम्रो मेरो' से की। इसके अलावा एक्ट्रेस अनेक नेपाली म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है।
JANWI BOHARA, most beautiful actress JANWI BOHARA, hot nepali actress
Viral Hindi Post

03. अंजली अधिकारी (Anjali Adhikari)

अंजली अधिकारी एक बेहद खूबसूरत और हॉट नेपाली एक्ट्रेस और मॉडल हैं। एक्ट्रेस का जन्म नेपाल के बर्दिया डिस्ट्रिक्ट में 30 सितंबर, 1997 को हुआ था। एक्ट्रेस एक बेहद मध्य वर्गीय परिवार से हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत अपने टिनेज आगे से शुरू की। 
* *

अंजली अधिकारी (Anjali Adhikari), Anjali Adhikari, nepali actress Anjali Adhikari, hot models, hot girls, hot nepali girls.
Viral Hindi Post

एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करिअर की सपना लेकर महज 500 रुपये लेकर काठमांडू को निकल पड़ी। एक्ट्रेस का पहला म्यूजिक विडिओ 'खरबारिमा घास कटड़ा' और दूसरा 'पसीना आएक्स तिम्रो निधार मा' था। उनके म्यूजिक वीडियो में से सबसे चर्चित गाना 'मेरो माया बसेको ठाउ मा बत्ती बलनाई' था। फिल्मी करिअर में उनकी माँ ने बेहद सपोर्ट किया, क्योंकी उनके पिता अंजली को नर्स बनाना चाहते थे। 
top 10 nepali actress & models
Viral Hindi Post

02. अनुष्का श्रेस्था (Anushka Shrestha)

मिस नेपाल 2019 (Miss Nepal 2019) फ़ेम अनुष्का श्रेस्था बेहद क्यूट और खूबसूरत हैं। साल 2019 में शृंखला खातिवाद (Shrinkhala Khatiwada) ने अनुष्का को मिस नेपाल 2019 का ताज पहनाया। एक्ट्रेस ने अपनी स्नातक की पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से की है। वह कॉमर्स में स्नातक है। वह अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहती है और उनके माता-पिता नेपाल में रहते हैं। वह अभी सिंगल हैं।

Miss Nepal 2019, अनुष्का श्रेस्था (Anushka Shrestha), Nepalese beauty pageant,anushka shrestha beauty with purpose
Viral Hindi Post

01. कुसुम गुरुङ (Kusum Gurung)
कुसुम गुरुङ एक बेहद खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने नेपाली फिल्म 'मेरी मामू (Meri Mamu)' से नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।
कुसुम गुरुङ (Kusum Gurung), Kusum Gurung, Kusum Gurung is an Nepalese actress, Meri Mamu, Kid Queen Kathmandu
Viral Hindi Post

वह 'किड क्वीन काठमांडू 2004 (Kid Queen Kathmandu 2004) की रनर अप रह चुकी है। एक्ट्रेस कुसुम का जन्म साल 1997 में काठमांडू में हुआ था। उन्होंने यूके से बी.बी.ए की पढ़ाई कर रही है।
Kid Queen Kathmandu, cute Nepalese actress, most beautiful Nepalese actress
Viral Hindi Post
* *
मेरे सभी प्यारे रीडर्स आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें और अगर अच्छी ना भी लगी हो तो कमेन्ट करके हमें जरूर बताएं । वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) के साथ बने रहने के लिए और नये पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) को फॉलो और सबस्क्राइब कर लीजिए।
All photos' credit goes to their respective owner/Instagram/google

Post a Comment

0 Comments

close