ये हैं टॉप 10 सबसे खूबसूरत और हॉट नेपाली सेलिब्रिटी
|
Viral Hindi Post |
*
*
नमस्कार दोस्तों ! आप सभी का वायरल हिन्दी पोस्ट में स्वागत हैं। आपने अब तक सिर्फ बॉलीवुड, हॉलिवुड, भोजपुरी या टॉलीवुड के टॉप हॉट एक्ट्रेसस या मॉडल के बारे में सुना या फिर पढ़ा होगा। लेकिन आज वायरल हिन्दी पोस्ट आपके लिए इन सब से हटकर टॉप 10 सबसे खूबसूरत हॉट नेपाली मॉडल्स के लेकर आए हैं, तो फिर देर किस बात की इस आर्टिकल इसे बने रहिए और वायरल हिन्दी पोस्ट को लाइक, शेयर, सबस्क्राइब और फॉलो जरूर कर लें ताकि आपको लेटेस्ट अपडेट्स मिलते रहे।
सम्राज्ञी एक नेपाली अभिनेत्री हैं, जो नेपाली फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं। अपने खूबसूरती, हॉटनेस और ऐक्टिंग के बल पर अनेक अवॉर्ड नाम कर चुकी हैं। वह नैशनल फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं।
सम्राज्ञी का जन्म 18 नवंबर 1995 को नेपाल के बिरगूँज में हुआ था। वह एक रॉयल फॅमिली से हैं। एक्ट्रेस ने साल 2014 से अपने करिअर की शुरुआत की और वह 'क्लासिक डायमंड ज्वेलर्स' प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप रही जिसमें उन्हें कैश प्राइज़ के रूप में 25000 नेपाली रुपये मिलें। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'रोमांटिक ड्रामा ड्रीम्स' से डेब्यू की, इसके वह नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी।
शिल्पा पोखरेल पेशे से एक नेपाली मॉडल, ब्यूटिशन और एक्ट्रेस हैं। शिल्पा ने अपने करिअर की शुरुआत फिल्म 'लज्जा' से शुरू की थी। एक्ट्रेस का जन्म 22 दिसम्बर 1993 को नेपाल के पोखरिया बिरतनगर में हुआ था। अपनी खूबसूरती के कहर ढाहते हुए एक्ट्रेस ने बेस्ट मॉडल का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं।
नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में अपने ऐक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरनी वाली एक्ट्रेस शिल्पा पोखरेल ने अभी हाल में भारतीय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'जय शंभू' से जबरदस्त एंट्री ली है। इस फिल्म वह भोजपुरी फिल्म स्टार प्रदीप पांडे के साथ नजर आ रही हैं।
*
*
श्रीस्टी पेशे से एक नेपाली फिल्म एक्ट्रेस हैं। साल 2012 में उन्होंने 'मिस वर्ल्ड 2012' का अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस श्रेस्था ने नैशनल फिल्म अवॉर्ड, कमाना फिल्म अवॉर्ड और डकिने अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस को ब्यूटी पैजन्ट के टाइटल के नाम से भी जाना जाता है। साल 2012 एक्ट्रेस के लिए बेहद भाग्यशाली साल रहा है क्यों की इस एक्ट्रेस ने 6 अलग-अलग अवॉर्ड अपने नाम किया था।
बात करें अगर एक्ट्रेसस की जन्म की तो एक्ट्रेस का जन्म 18 अक्टूबर 1989 को नारायनघट, चितवन में हुआ था। पेशे श्रीस्टी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नेपाल से की हैं। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चली गई, और वहीं से विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने करिअर की शुरुआत मॉडल के रूप में अमेरिका में कर दी थीं। लेकिन उनको यह सफलता उनके अपने मुल्क में ही मिला।
अफसाना थापा नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही होनहार और प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस ने बहुत सारी नेपाली म्यूजिक, मूवी, टेलीफ़िल्म, और कमर्शियल प्रचार में काम किया है। नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को उनके नेचुरल ऐक्टिंग के वजह से उन्हें नपाली फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता है।
06. अनीता के सी (Anita KC)
अनीता पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ढेर सारे विज्ञापन में अलग-अलग वेबसाईट के लिए काम किया है। एक्ट्रेस का पूरा नाम अनीता चेतत्री है लेकिन लोग उन्हें अनीता के सी के नाम से जानते हैं।
अनीता का जन्म स्थान नेपाल है और उनकी लंबाई 5'6" है। एक्ट्रेस बचपन से ही मात्र 2 साल के उम्र से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दी थीं।
05. सुषमा अधिकारी (Sushma Adhikari)
*
*
नेपाली म्यूजिक इंडस्ट्री की टॉप मॉडल्स और एक्ट्रेस में से एक सुषमा का नाम भी आता है। एक्ट्रेस ने अपने करिअर की शुरुआत साल 2014 से नेपाली फिल्म 'पीपल' से किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उसके बाद सुषमा एक और फिल्म में नजर आई लेकिन वो भी फिल्म फ्लॉप हो गई। इसके बाद एक्ट्रेस ने खुद की म्यूजिक वीडियो बनाने लगी, और मॉडलिंग की दुनिया को अपना पेशा बना लिया।
एक्ट्रेस ने भारतीय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में भोजपुरी फिल्म 'दीवाना 2' से कदम रखा, हालांकि उनके करिअर के लिए यह भी फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन उनके खूबसूरती और हॉटनेस के लाखों दीवाने हैं।
04. जान्वी बोहरा (JANWI BOHARA)
जान्वी बोहरा एक हॉट नेपाली एक्ट्रेस और मॉडल हैं। जान्वी बोहरा का जन्म नेपाल के एक छोटे से गाँव टेकनपुर में 19 नवंबर, 1990 को हुआ था। 21 साल की यह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और हॉट है।
एक्ट्रेस वास्तविक नाम जानकी बोहरा है। इनके पिता का नाम राम शरण बोहरा और माता का नाम सीते बोहरा है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत नेपाली फिल्म 'सपना तिम्रो मेरो' से की। इसके अलावा एक्ट्रेस अनेक नेपाली म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है।
अंजली अधिकारी एक बेहद खूबसूरत और हॉट नेपाली एक्ट्रेस और मॉडल हैं। एक्ट्रेस का जन्म नेपाल के बर्दिया डिस्ट्रिक्ट में 30 सितंबर, 1997 को हुआ था। एक्ट्रेस एक बेहद मध्य वर्गीय परिवार से हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत अपने टिनेज आगे से शुरू की।
*
*
एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करिअर की सपना लेकर महज 500 रुपये लेकर काठमांडू को निकल पड़ी। एक्ट्रेस का पहला म्यूजिक विडिओ 'खरबारिमा घास कटड़ा' और दूसरा 'पसीना आएक्स तिम्रो निधार मा' था। उनके म्यूजिक वीडियो में से सबसे चर्चित गाना 'मेरो माया बसेको ठाउ मा बत्ती बलनाई' था। फिल्मी करिअर में उनकी माँ ने बेहद सपोर्ट किया, क्योंकी उनके पिता अंजली को नर्स बनाना चाहते थे।
मिस नेपाल 2019 (Miss Nepal 2019) फ़ेम अनुष्का श्रेस्था बेहद क्यूट और खूबसूरत हैं। साल 2019 में शृंखला खातिवाद (Shrinkhala Khatiwada) ने अनुष्का को मिस नेपाल 2019 का ताज पहनाया। एक्ट्रेस ने अपनी स्नातक की पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से की है। वह कॉमर्स में स्नातक है। वह अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहती है और उनके माता-पिता नेपाल में रहते हैं। वह अभी सिंगल हैं।
01. कुसुम गुरुङ (Kusum Gurung)
कुसुम गुरुङ एक बेहद खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने नेपाली फिल्म 'मेरी मामू (Meri Mamu)' से नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।
वह 'किड क्वीन काठमांडू 2004 (Kid Queen Kathmandu 2004) की रनर अप रह चुकी है। एक्ट्रेस कुसुम का जन्म साल 1997 में काठमांडू में हुआ था। उन्होंने यूके से बी.बी.ए की पढ़ाई कर रही है।
*
*
मेरे सभी प्यारे रीडर्स आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें और अगर अच्छी ना भी लगी हो तो कमेन्ट करके हमें जरूर बताएं । वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) के साथ बने रहने के लिए और नये पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) को फॉलो और सबस्क्राइब कर लीजिए।
All photos' credit goes to their respective owner/Instagram/google
0 Comments