आजकल सोकिल मीडिया का क्रेज इतना बढ़ गया है की मानों इसके बिना जीवन का गुजरा करना बेहद निराशाजनक जैसा लगने लगता हैं। लेकिन इस रोजमर्रा भरी जिंदगी में हम आने सगे-संबंधी, नात-रेशतेदार और अपने खास लोगों से चैटिंग कीये बिना रह नहीं सकते। हालांकि चैटिंग को छोटा और आसान बनाने के लिए तरह-तरह के इमोजी दिए गए, जिसके मदद से छोटे सी चैटिंग में और इमोजी के मदद से बिना लिखे अपने दिल और मन की बात बोल देते हैं।
लेकिन जरा ठहरिए ! इन इमोजी का इस्तेमाल बिना उनके अर्थ जाने काफी भारी पड़ सकता हैं। हालांकि वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) आप सब को उन सभी इमोजी के अर्थ नहीं बताने वाला, हो सकता है की आप उन सब में से बहुतों का अर्थ जानते होंगे, ऐसे पता नहीं कितने हजारों इमोजी हैं जिनका एक आर्टिकल में अर्थ बताना और आपके लिए पढ़ना संभव नहीं हैं।
इस लिए आज वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) आप सब के लिए चैटिंग में हो रहे इस्तेमाल अलग रंग के दिलों का मतलब लेकर आयें हैं और अगर आप चाहते हैं ऐसे ही मजेदार पोस्ट मिलते रहे तो जल्दी वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) फॉलो और सबस्क्राइब कर लीजिए।
Viral Hindi Post |
धड़कते हुए दिल (Beating Heart)
अगर आपका दिल किसी खास शख्स के लिए धड़कता है और इसका एहसास उस शख्स को दिलाने चाहते हैं तो अपने दिल की धड़कनों की आहाट उनके दिल की धड़कनों तक इस तरह के इमोजी की मदद से पहुंचा सकते हैं, तो देर किस बात की आज से शुरू कर दीजिए।
Viral Hindi Post |
रिबन से बंधा हुआ दिल (Heart with Ribbon)
ऐसे में तो आपने कभी न कभी गिफ्ट जरूर लिया होगा और उसके बदले में धन्यवाद बोल होगा। लेकिन जरा सोचिए क्या थैंक्स के अलावा वही कोई ऐसा उपाय है जिसके मदद से आप उन्हें दिल से धनवाद बोल सकते हैं।
जी हाँ ! आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर दिए गए इमोजी सेक्शन में रिबन से बंधा हुआ दिल के जरिए बोल सकते हैं जिस मतलब यह है की आप उन्हें गिफ्ट देने के लिए दिल से धन्यवाद बोल रहे हैं।
Viral Hindi Post |
नारंगी रंग का दिल (Orange Heart)
इसका इस्तेमाल आप सफलता या खुशी जाहीर करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी को चाहते हैं की आपकी लाइफ में वह सिर्फ दोस्त बन कर रहे तो आप ऐसे नारंगी दिल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
बाकी आप सब ऊपर वाले पर छोड़ दें, वह दोस्ती को कैसे प्यार में बदलेंगे, जिसकी भनक भी लगेगा। आपने वो डाइअलॉग तो सुना ही होगा की एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं रह सकते। ये कमबख्त प्यार ही ऐसा चीज है जो बीच में आ ही जाता है।
Viral Hindi Post |
बैंगनी रंग का दिल (Purple Heart)
अगर आप किसी अपने प्रियजन, दोस्त, माता-पिता या भाई-बहन से बात कर रहे हैं या चैटिंग कर रहे हैं और उन्हें विश्वास दिलाना चाहते हैं की आप कितने ईमानदार हैं, तो आप इमोजी सेक्शन में दिए हुए बैंगनी रंग वाले दिल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Viral Hindi Post |
नीले रंग का दिल (Blue Heart)
जरा सोचिए आप चैट कर रहे हों और यह चैट किसी के भी साथ हो सकता है और आपको उनको बताना चाहते हैं की आप उनपर बहुत ज्यादा ट्रस्ट करते हैं तो उन्हें ब्लू कलर के दिल भेज कर जाता सकते हैं या फिर आपको ब्लू कलर का दिल किसी ने भेजा है तो इसका मतलब यह है की वह शख्स आप पर बहुत ट्रस्ट करता है और आपको भी चाहिए की वह ट्रस्ट टूटे ना।
हरे रंग का दिल (Green Heart)
आप अगर किसी से हद से ज्यादा प्यार करते हैं और आप उन पर हक या अधिकार जाताना चाहते हैं, तो इस हरे रंग के दिल को भेजकर जता सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान देने वाली बात यह है की उन्हें भी इस हरे रंग के दिल का मतलब आनी चाहिए, इसके लिए आपको यह आर्टिकल उनके साथ शेयर करना पड़ेगा ताकि उन्हें भी इन अलग-अलग रंग के दिल मतलब पता चल जाए।
Viral Hindi Post |
0 Comments