Header Ads

Horizontal Marquee News ticker using Html Css
Latest News 💥 'UCO Bank recovers Rs 414 cr bad loans through NCLT mechanism in Q2FY24' 💥 Voltas, Daikin, and Orient among 38 white goods PLI scheme bidders HDFC Bank, Kotak Bank, JSW Steel, Tech Mahindra, Godrej Properties and more: Top stocks to watch out for on October 21 💥 The government has approved a new Rs 2,642 crore rail-road bridge across the Ganga river. The bridge will pass through Varanasi and Chandauli districts in UP and increase the existing railway network by about 30 km. 💥 Jio Financial Q2 Results | Net profit up 3% to ₹689 crore, revenue grows 14% to ₹693 crore 💥 Mastek Q2 Results | Net profit zooms 105% to ₹129 crore, revenue up 13% to ₹867 crore 💥 Jindal SAW Q2 Results | Net profit jumps 32% to ₹499 crore, revenue up 2% to ₹5,572 crore 💥 Tata Consumer Products Q2 Results | Net profit flat at ₹359 crore, beats estimates

भूल कर भी न करें नज़रअंदाज़, समझें अलग-अलग रंग के दिलों का मतलब

आजकल सोकिल मीडिया का क्रेज इतना बढ़ गया है की मानों इसके बिना जीवन का गुजरा करना बेहद निराशाजनक जैसा लगने लगता हैं। लेकिन इस रोजमर्रा भरी जिंदगी में हम आने सगे-संबंधी, नात-रेशतेदार और अपने खास लोगों से चैटिंग कीये बिना रह नहीं सकते। हालांकि चैटिंग को छोटा और आसान बनाने के लिए तरह-तरह के इमोजी दिए गए, जिसके मदद से छोटे सी चैटिंग में और इमोजी के मदद से बिना लिखे अपने दिल और मन की बात बोल देते हैं। 

लेकिन जरा ठहरिए ! इन इमोजी का इस्तेमाल बिना उनके अर्थ जाने काफी भारी पड़ सकता हैं। हालांकि वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) आप सब को उन सभी इमोजी के अर्थ नहीं बताने वाला, हो सकता है की आप उन सब में से बहुतों का अर्थ जानते होंगे, ऐसे पता नहीं कितने हजारों इमोजी हैं जिनका एक आर्टिकल में अर्थ बताना और आपके लिए पढ़ना संभव नहीं हैं। 

इस लिए आज वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) आप सब के लिए चैटिंग में हो रहे इस्तेमाल अलग रंग के दिलों का मतलब लेकर आयें हैं और अगर आप चाहते हैं ऐसे ही मजेदार पोस्ट मिलते रहे तो जल्दी वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) फॉलो और सबस्क्राइब कर लीजिए।

भूल कर भी न करें नज़रअंदाज़, समझें अलग-अलग रंग के दिलों का मतलब
Viral Hindi Post

धड़कते हुए दिल (Beating Heart) 

अगर आपका दिल किसी खास शख्स के लिए धड़कता है और इसका एहसास उस शख्स को दिलाने चाहते हैं तो अपने दिल की धड़कनों की आहाट उनके दिल की धड़कनों तक इस तरह के इमोजी की मदद से पहुंचा सकते हैं, तो देर किस बात की आज से शुरू कर दीजिए। 

💙 मीनिंग इन हिंदी, 💛 मीनिंग इन हिंदी, 💖 मीनिंग इन हिंदी, beating heart emoji meaning, beating heart emoji whatsapp, beating heart emoji from a girl, beating heart meaning,beating heart emoji meaning from a guy
Viral Hindi Post



रिबन से बंधा हुआ दिल (Heart with Ribbon) 

ऐसे में तो आपने कभी न कभी गिफ्ट जरूर लिया होगा और उसके बदले में धन्यवाद बोल होगा। लेकिन जरा सोचिए क्या थैंक्स के अलावा वही कोई ऐसा उपाय है जिसके मदद से आप उन्हें दिल से धनवाद बोल सकते हैं। 

जी हाँ ! आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर दिए गए इमोजी सेक्शन में रिबन से बंधा हुआ दिल के जरिए बोल सकते हैं जिस मतलब यह है की आप उन्हें गिफ्ट देने के लिए दिल से धन्यवाद बोल रहे हैं। 

heart with ribbon emoji meaning,रिबन से बंधा हुआ दिल, 💝 meaning from a boy, 💝 meaning from a girl, love symbol, 💝 meaning in hindi
Viral Hindi Post




नारंगी रंग का दिल (Orange Heart) 

इसका इस्तेमाल आप सफलता या खुशी जाहीर करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी को चाहते हैं की आपकी लाइफ में वह सिर्फ दोस्त बन कर रहे तो आप ऐसे नारंगी दिल का इस्तेमाल कर सकते हैं । 

बाकी आप सब ऊपर वाले पर छोड़ दें, वह दोस्ती को कैसे प्यार में बदलेंगे, जिसकी भनक भी लगेगा। आपने वो डाइअलॉग तो सुना ही होगा की एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं रह सकते। ये कमबख्त प्यार ही ऐसा चीज है जो बीच में आ ही जाता है।   

orange heart emoji meaning in hindi, orange heart emoji meaning in english, orange heart, meaning from girl, orange heart, meaning from boy, in hindi, viralhindipost, viral hindi post
Viral Hindi Post


बैंगनी रंग का दिल (Purple Heart)

अगर आप किसी अपने प्रियजन, दोस्त, माता-पिता या भाई-बहन से बात कर रहे हैं या चैटिंग कर रहे हैं और उन्हें विश्वास दिलाना चाहते हैं की आप कितने ईमानदार हैं, तो आप इमोजी सेक्शन में दिए हुए बैंगनी रंग वाले दिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Purple Heart emoji, purple heart emoji meaning, purple heart emoji meaning from a girl, purple heart emoji meaning facebook, purple heart emoji meaning whatsapp, what do the different colors of hearts mean?
Viral Hindi Post


नीले रंग का दिल (Blue Heart)

जरा सोचिए आप चैट कर रहे हों और यह चैट किसी के भी साथ हो सकता है और आपको उनको बताना चाहते हैं की आप उनपर बहुत ज्यादा ट्रस्ट करते हैं तो उन्हें ब्लू कलर के दिल भेज कर जाता सकते हैं या फिर आपको ब्लू कलर का दिल किसी ने भेजा है तो इसका मतलब यह है की वह शख्स आप पर बहुत ट्रस्ट करता है और आपको भी चाहिए की वह ट्रस्ट टूटे ना। 

Blue Heart emoji meaning in hindi, Blue Heart emoji meaning in English,blue heart emoji meaning from a girl, blue heart emoji meaning from a boy, blue heart emoji meaning in hindi, 💜 मीनिंग इन हिंदी, 💛💙💜💚❤ meaning
Viral Hindi Post



हरे रंग का दिल (Green Heart)

आप अगर किसी से हद से ज्यादा प्यार करते हैं और आप उन पर हक या अधिकार जाताना चाहते हैं, तो इस हरे रंग के दिल को भेजकर जता सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान देने वाली बात यह है की उन्हें भी इस हरे रंग के दिल का मतलब आनी चाहिए, इसके लिए आपको यह आर्टिकल उनके साथ शेयर करना पड़ेगा ताकि उन्हें भी इन अलग-अलग रंग के दिल मतलब पता चल जाए। 

Green Heart emoji meaning in hindi, Green Heart emoji meaning in English,  💛💙💜💚❤ meaning in hindi,  💛💙💜💚❤ meaning in english, green heart meaning from a girl, green heart meaning from a boy,  green heart meaning from a guy
Viral Hindi Post


लाल रंग का दिल (Red Heart)

लाल रंग के दिल का इस्तेमाल आप अपने चैटिंग में प्यार, मोहब्बत और रोमांस के लिए कर सकते हैं। ऐसे में आपको लिखने की जरूरत भी नहीं होगी और आपके दिल के हाल का पता चल जायेगा उन्हें। 
अगर आपको किसी ने लाल रंग की दिल वाली इमोजी ने भेजी है तो इसका मतलब वह शख्स आपसे से बहुत प्यार या स्नेह दिखाना चाहता है या चाहती है। 

Red Heart, Red Heart ❤️, red heart emoji meaning text, 💓 मीनिंग इन हिंदी, 💚 मीनिंग इन हिंदी, lal rang ke dil ka kya mtalba, laal rang ke heart ka hindi men arth batayiye
Viral Hindi Post

इन अलग-अलग रंग के दिलों का मतलब सिर्फ आप जानकार पर्याप्त नहीं बल्कि आप जिसको भेज रहे हैं उन्हें भी इनका मतलब पता होना चाहिए। इसलिए सबसे पहले आप इस आर्टिकल को उनको साथ शेयर करें ।

MM 

ताकि उन्हें भी पता चल सके और फिर इन अलग-अलग रंग के दिल वाले इमोजी को चैटिंग में प्रयोग करें फिर देखें गजब की मैजिक। ऐसे ही मजेदार पोस्ट के लिए वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) को फॉलो और सबस्क्राइब कर लीजिए। 

फ़ोटो क्रेडिट- Google & Instagram

Post a Comment

0 Comments

close