पेन्सिल के ऊपर HB, H, 2H, 3H लिखा हुआ रहता है, इसका क्या मतलब होता हैं ?
कौन से नंबर की पेंसिल गहरी होती है?
जब हम छोटे थे और जब पहली बार स्कूल भेजा गया था तो सबसे पहले हमें पेंसिल से लिखना सिखाया गया था। ऐसा इस लिए क्यों की पेंसिल से लिखे गए लिखावट को आसानी से रबर से मिटाया जा सकता है। लेकिन जैसे-जैसे हमे बड़े होने लगे उसके बाद पेन का उपयोग करने लगे। लेकिन कला बनाने के लिए प्रायः पेंसिल का ही उपयोग किया जाता है। ऐसे में उनको तो पेंसिल के अलग-अलग प्रकारों की जानकारी होती है लेकिन अन्य को इसके बारे में पता नहीं होती है।
आज हम अपने रीडर्स को इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिससे की आपको अपने पढ़ाई में प्रयोग किए जाने वाले पेंसिल का उचित रूप से प्रयोग कर अच्छे नंबर ला सके या फिर अगर आप स्टूडेंट नहीं हैं तो फिर आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
चलिए सबसे पहले आपको आसान भाषा में पेंसिल पर लिखे गए HB, H, 2H, 3H, B, 2B आदि का मतलब बताते हैं। दरअसल पेंसिल पर लिखे गए ये अक्षर एक कोड होता है जो पेंसिल के प्रकार और उसके क्षमता को इंगित करता है।
H कोड का मतलब:
H= Hardness अर्थात कठोरपन/हार्ड्नेस को दिखाता है।अर्थात जितना अधिक हार्ड होगा उतनी ही हल्की चलेगी। जैसे मान लीजिए की आपके पास एक H वाली पेंसिल है और एक 2H वाली पेंसिल। ऐसी स्थिति में 2H वाली पेंसिल H वाली पेंसिल से हल्की डार्क में चलेगी। इसी प्रकार H,2H से 9H तक की पेंसिलें मार्केट में आती है।
B कोड का मतलब:
B=Blackness अर्थात जितना ग्रेफाइट मुलायम होगा पेपर पर भी उतना अधिक गहरा लिखेगा, मतलब ज्यादा डार्क/गढ़ा। B की जितनी डिग्री बढ़ती जाएगी पेंसिल उतनी ही ज्यादा गहरी काली होती जायेगी यह मानक B,2B से 9B तक की पेंसिलें मार्केट में आती है।
HB पेंसिलें :
ज्यादातर हम HB पेंसिलें का उपयोग ज्यादा करते हैं यह न तो याद हल्की होती और न ही ज्यादा गहरी। जिसे हम अपने बचपन का साथी भी कह सकते हैं।
मेरे प्यारे रीडर्स और स्टूडेंट्स अब तो आप जान लिए होंगे की पेंसिल पर लिखे गए इन कोड का क्या मतलब होता है। ऐसे में आपको अब अपनी आवश्यकतानुसार पेंसिल को सेलेक्ट करते समय आसानी होगी। तो फिर देर किस बात की जल्दी ही लाइक शेयर और फॉलो कर लें हमें, ताकि इस तरह की जानकारी और मिलते रहे।
0 Comments